Bhilwara news । कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर भीलवाड़ा शहर सहित जिले की कई उपखंड मुख्यालयों पर लॉकडाउन चल रहा है और रात्रि कालीन कर्फ्यू भी है इसी लॉकडाउन के बीच बीती रात को जिले के गंगापुर उपखंड मुख्यालय पर मुख्य बाजार और बस स्टैंड पर स्थित दुकानों के लॉक टूट गए और चोर माल समेटकर ले गए हालांकि चोरों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई है ।

गंगापुर नगर मे मुख्य बस स्टैंड, मुख्य बाजार व कुंड चौक मे स्थित तीन दुकानों के अज्ञात चोरों ने शटर(लाॅक) तोड़कर तीनों दुकानों से ओरीब एक लाखरुपये की नकदी चुराकर ले गए| मुख्य बस स्टैंड पर स्थित खुशी किराना स्टोर के मालिक राजकुमार जागेटिया ने बताया कि चोर रात को शटर तोड़कर अंदर घुसे और गले में पड़े 25 हजार की नगदी चुरा कर ले गये| यहां वारदात को अंजाम देने वाले 3 चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है तो इसी तरह मुख्य बाजार में ही स्थित कपड़ा दुकान से चोरों ने शटर तोड़कर गल्ले में रखे 5 हजार चुरा कर ले गये|।
यहां भी वारदात को अंजाम देने वाले 4 व्यक्ति कैमरे में कैद हुए है वही कुंड चौक पर शांति ब्रेकर्स की दुकान का अज्ञात चोरों ने शटर तोड़ा गले में रखे 45 हजार की नकदी चुरा कर ले गए यहां भी 4 लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे|
सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में चारों चोर दिखाई दे रहे हैं । बताया जाता है की यहा राहगीर को देखकर भगवान के मंदिर के बाहर हाथ जोड़कर खड़े हो गए ताकी राहगीरो को उन पर शक न हो राहगीर के जाथे ही शांति ब्रेकर्स की दुकान पर वारदात की । यहां 4 जने मोटरसाइकिल सवार होकर आए थे जिनकी तस्वीरें सीसीटीवी मे कैद हुई है । इस घटना के बाद नगर मे व्यापारियों मे आक्रोश हो गया और पुलिस के प्रति नाराजगी व्यापारियों का कहना था कि कर्फ्यू के दौरान व्यस्त व्यवस्था होने के बाद भी इस तरह तीन दुकानों के लॉक टूटना पुलिस की कार्यप्रणाली को संदेह के दायरे में खड़ा करता है