Bhilwara news । शहर के जिम संचालकों ने आज जिला कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते को ज्ञापन देकर शहर में लगाए गए लाॅकडाउन की समय सीमा बढ़ाने की मांग की जिम मालिक एमपी सिंह प्रेम सिंह सहित सभी जिम मालिकों में जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया कि 5 माह बाद उनके जिम चालू हुए है और अब लॉक डाउन का समय शाम 6:00 बजे और रविवार को लॉकडाउन कर देने से उन पर आर्थिक भार पड़ेगा क्योंकि जिम का समय सवेरे 5:00 से 11:00 तक और शाम को 6:00 बजे से 9:00 बजे तक रहता है।
ज्ञापन में जिम मालिकों ने बताया कि इस कोरोना वायरस संक्रमण काल में आमजन में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए व्यायाम जरूरी है और जिम इसमें अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं लेकिन शाम की समय सीमा कम कर देने से उनके जिम पर प्रभाव पड़ेगा ।

ऐसे में जिम में कार्यरत ट्रेनरों व स्टाफ का खर्चा निकालना, किराए निकालना बैंक की किश्त भरना भारी पड़ेगा ज्ञापन में जिम संचालको ने जिला कलेक्टर से शाम को लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाने की मांग की जिम मालिक एमपी सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर ने उन्हें आश्वासन दिया है ।