Bhilwara News । कोरोना वायरस ने ताडंव मचा कर रख दिया है अभी और 21 पाॅजिटिव आए इनमे उदयपुर के गीतांजली अस्पताल का लैब टेक्नीशियन ,भीलवाड़ा के दो शिक्षक और एक मंदिर के पुजारी सहित 21 जने पाॅजिटिव इससे पहले सवेरे 27 आए थे । सवेरे से अब तक 48 पाॅजिटिव आ चुके है । अब तक भीलवाड़ा मे कोरोना पोजिटिव रोगियो की संख्या बढकर अब 943 हो गई है ।आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम को बातचीत मे यह जानकारी दी
कहा -कहा पाॅजिटिव आए
आजाद नगर भीलवाड़ा
पुलिस लाईन भीलवाड़ा
पटेल नगर भीलवाड़ा
शास्त्री नगर भीलवाड़ा
सुविधा स्पिनर्स भीलवाड़ा
आरसी व्यास कॉलोनी भीलवाड़ा
100 फिट रोड पांसल चौराहा भीलवाड़ा
जहाजपुर कंपाउंडर जयपुर मे
जहाजपुर शिक्षक मदरसे मे
जहाजपुर पुजारी
माण्डल शिक्षक जालमपुरा राजकिय स्कूल
माण्डल
माण्डल
सहाडा-3
सुवाणा
शाहपुरा -3 (इसमे एक गीतांजली अस्पताल मे लैब टेक्नीशियन)
रायपुर