मंदिर का पुजारी,गीतांजली अस्पताल का टेक्नीशियन, शिक्षक सहित 21 और पाॅजिटिव 943 आकंडा पार

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bhilwara News ।  कोरोना वायरस ने ताडंव मचा कर रख दिया है अभी और 21 पाॅजिटिव आए इनमे उदयपुर के गीतांजली अस्पताल का लैब टेक्नीशियन ,भीलवाड़ा के दो शिक्षक और एक मंदिर के पुजारी सहित 21 जने पाॅजिटिव इससे पहले सवेरे 27 आए थे । सवेरे से अब तक 48 पाॅजिटिव आ चुके है । अब तक भीलवाड़ा मे कोरोना पोजिटिव रोगियो की संख्या बढकर अब 943 हो गई है ।आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम को बातचीत मे यह जानकारी दी

कहा -कहा पाॅजिटिव आए

आजाद नगर भीलवाड़ा
पुलिस लाईन भीलवाड़ा
पटेल नगर भीलवाड़ा
शास्त्री नगर भीलवाड़ा
सुविधा स्पिनर्स भीलवाड़ा
आरसी व्यास कॉलोनी भीलवाड़ा
100 फिट रोड पांसल चौराहा भीलवाड़ा
जहाजपुर कंपाउंडर जयपुर मे
जहाजपुर शिक्षक मदरसे मे
जहाजपुर पुजारी
माण्डल शिक्षक जालमपुरा राजकिय स्कूल
माण्डल
माण्डल
सहाडा-3
सुवाणा
शाहपुरा -3 (इसमे एक गीतांजली अस्पताल मे लैब टेक्नीशियन)
रायपुर

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम