Jaipur news । राजस्थान सरकार मे चल लहे सियासी महासंग्राम के बीच विधायको और मंत्रियों की पिछले 10 जुलाई से बाडेबंदी चल रही है । गहलोत सरकार गिरगी या तीसरा मुख्यमंत्री कोई और बनेगा यह सब अभी अनिश्चितता और भविष्य के गर्भ में है । गहलोत सरकार के मंत्री और विधायक अभी स्वर्ण ऑगरी जैसलमेर के सूर्यगढ होटल मे आनन्द ले रहे है
। इसका जीता जागता उदाहरण है यह फोटो जो हम दे रहे है । गहलोत सरकार के खेल मंत्री और बूंदी क्षेत्र से विधायक अशोक चांदना सूर्यगढ होटल मे फुर्सत में होटल की रसैई घर मे सेफ बनकर खाना बना रहे है तो कांग्रेस के बागी और निर्दलीय तेज तर्रार विधायक संयम लोढा अपने साथी विधायक के साथ जैसवमेर की सुहानी सुबह मे थडी पर चाय की चुस्कियों का मजा लेते हुए ।