Bhilwara news । वस्त्र नगरी भीलवाड़ा राछी के दिन रिकार्ड तोड कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद जहां जिला कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते और पूरा प्रशासन मंथन मे लगा की क्या करे एक सप्ताह का या 10 दिन का लाॅकडाउन लगारा जाए या समय सीमा बड़ा कर की कम की जाए ।
वही दूसरी और सर्राफा बाजार,बडा मंदिर से लेकर भीमगंज तक बाजार बंद कराने के लिए व्यापारियो का एक प्रतिनिधि मण्डल मिला और बाजार बंद कर लाॅकडाउन करने की अपील की । प्रतिनिधि मण्डल के साथ कांग्रेस के महांमत्री महेश सोनी भी थे तो वही सभापति मंजू चेचाणी ने भी सहमति दी ।