Todaraisingh News । टोडारायसिंह में जिस युवा व्यापारी को कोरोना पॉजिटिव आया था आज उसका छोटे भाई भी कोरोना पॉजिटिव आ गया है वो भी जयपुर में ही कारन्टी है इसके सम्पर्क में जो भी आये है वो अपनी जांच करवाले ताकि कोरोना को आगे बढ़ने रोका जा सके।
बड़े भाई की पत्नी और बिटिया की रिपोर्ट निगेटिव है आपकी सावधानी आपके परिवार और आपके पूरे कस्बे के लिये वरदान होगी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करे खुद भी सुरक्षित रहे वे दूसरों को सुरक्षित रखे।