Todaraisingh News। टोडारायसिंह के वार्ड नं. 16 में शनिवार को कोरोना पोजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग द्वारा गहन सर्वे कार्य व सेम्पलिंग का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया, जो आगे भी जारी रहेगा। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहात डण्डोरिया ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी श्याम सुंदर चैतीवाल के निर्देशानुसार वार्ड नं. 16 सहित वार्ड 14 व 15 मे भी सर्वे कार्य कराया जा रहा है। जो आगे भी जारी रहेगा।
इसके साथ ही अलग से आजाद मार्केट सहित शहर के सभी बाजारों में भी मेडिकल टीमों ने सर्वे कार्य िकया जा रहा है। रविवार को कुल 748 परिवारों के साथ 2930 सदस्यों का सर्वे किया गया, जिसमें हाई रिस्क के रूप में कुल 124 व्यक्तियों को चिंहित किया गया है।
इसके अतिरिक्त सैम्पलिंग कार्यवाही के दौरान कुल 33 व्यक्तियों ेक सैम्पल जांच के िलए भेेज दिए गए है। डॉ. डण्डोरिया ने बताया कि सर्वे के दौरान आई एल आई लक्षणों व हाई रिस्क वाले ग्रुप जिसमें क्रोनिक डिजिज जैसे डाईबिटिज, हाइपरटेंशन आदि बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति शािमल है, उनका अपना विशेष ध्यान रखे जाने की अावश्यकता है। उन्होंने आमजन को साेशल डिस्टेसिंग का पालन करने तथा बार बार हाथ धाेने व सोशल कार्यक्रमों में दूरी बनाकर रखने की अपील की है।