Uniara news / संदीप गुप्ता । उनियारा की बोसरिया पंचायत के खेड़ली गांव के एक जने की सर्पदंश से मृत्यु हो गई। सहायक सचिव सुरेश बैरवा ने बताया कि चरतराम (27 )पुत्र बाबूलाल बैरवा निवासी खेड़ली का रहने वाला है, वह रविवार की सुबह अपने खेत पर खेती कार्य करने के लिए गया हुआ था।
खेत में खेती कार्य करते समय सर्प ने उसे काट लिया जिससे वह मूर्छित हो गया परिवार जनों ने उसे चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती करवाया जहां से उसे टोंक रेफर कर दिया गया रास्ते में चरतराम ने दम तोड़ दिया चेरतराम की मृत्यु होने के बाद टोंक चिकित्सालय में उसका पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों के सुपुर्द सौंप दिया इस दौरान वहां वार्ड पंच सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।