Bhilwara News। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को भीलवाड़ा के भाजपा विधायकों और भाजपा नेताओ पर शायद विश्वास नही है या भीलवाड़ा के भाजपा विधायक और नेता काबिल नही है ।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने आज भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी यानी की अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है । लेकिन इस नई टीम मे पूनिया ने विपरित परिस्थितियों मे भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटो मे से 5 विधायक भाजपा के जीताकर विधानसभा मे विपक्ष मे देने वाले भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र से एक भी विधायक या नेताकों मे जगह नही दी जबकी पडौसी जिला चित्तौड़गढ़ से टीम मे दो जनो को शामिल किया है ।
सतीश पूनिया द्वारा भाजपा की गठित नई कार्यकारिणी मे भीलवाड़ा के विधायकों और नेताओ को जगह नही देना आखिर क्या बताता है ? क्या भीलवाड़ा के नेता और विधायक काबिल नही है ? या फिर और कोई कारण ? लेकिन लोगो का मानना है की नई कार्यकारिणी मे भीलवाड़ा को जगह नही देना कही भाजपा के लिए आने वाले चुनावो मे परेशानी न बन जाए ।