मीडियाकर्मियों से हुई झड़प
जौधपुर। कांकाणी हिरण शिकार मामले में दोषी सलमान
खान अपनी पांच साल की सजा को रद्द कराने के लिए आज जिला एंवम सेशन न्यायालय (ग्रामीण) में हाजिर हुए। इस दौरान उन्होंने अदालत में पेशी से छूट देने की मागं भी की। जानकारी के अनुसार न्यायालय ने केस की अगली सुनवाई की तारीख 17 जुलाई तय की है। इससे पहले सलमान रविवार को बहन अलवीरा, पूर्व विधायक बाबा सिद्दकी और वकीलों की टीम के साथ जोधपुर पहुंचे थे। सलमान के रवाना होते समय मीडियाकर्मियों से झड़प भी हुई। गोरतलबहोगा कि पिछली सुनवाई में सलमान के वकील महेश बोड़ा और हस्तीमल सारस्वत ने तर्क दिया था कि यह केस 20 साल से चल रहा है। सलमान इस मामले में शुरू से लगातार जमानत पर है। उसने कभी भी कोर्ट के आदेशों की अवहेलना नहीं की है, इसलिए वह जमानत का हकदार है।

मीडियाकर्मियों से झड़प
सलमान के रवाना होते के समय अलवीरा के निजी स्टाफ की मीडियाकर्मियों से झड़प हो गई। सलमान खान नियमित फ्लाइट से जोधपुर पहुंचे थे। पहली बार उनके साथ पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी भी मौजूद थे। सलमान को धमकी के मद्देनजर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। यहां से वे कार से होटल पहुंचे। वहां वकीलों से कुछ देर चर्चा करने के बाद सलमान कोर्ट के लिए रवाना हो गए।