प्रदेश के 17 पुलिसकर्मियों को मिली विशेष पद्दोन्नति की सौगात

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur news । ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किये जाने के फलस्वरूप पुरूस्कार एवं पदोन्नति हेतु गठित कमेटी की अभिशंषा पर राज्य के 17 पुलिसकर्मियों को अगले पद पर विशेष पद्दोन्नति प्रदान की गई है। जयपुर कमिश्नरेट व अजमेर के एक-एक हेड कांस्टेबल को एएसआई तथा सीआईडी अपराध शाखा व भिवाड़ी जिले के 2-2 कांस्टेबल, कमिश्नरेट जयपुर के 8 एवं हनुमानगढ़, कोटा शहर व धौलपुर जिले के 1-1 कांस्टेबल को हेड कांस्टेबल बनाया गया है।

भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान के एडीजी गोविन्द गुप्ता ने बताया कि इन सभी को वर्ष 2020-21 की रिक्तियों के विरूद्ध पदोन्नति हेतु पदोन्नति संवर्ग पाठ्यक्रम के लिए विशेष नामांकन किया गया हैं। उन्होंने बताया कि अजमेर जिले के हेड कॉन्स्टेबल पवन कुमार शर्मा व जयपुर कमिश्नरेट के उदय सिंह को सहायक उप निरीक्षक के पद पर पद्दोन्नति दी गई है।

इसी प्रकार सीआईडी अपराध शाखा के कांस्टेबल नारायण लाल शर्मा व हेमन्त कुमार शर्मा, भिवाड़ी जिले के अवनेश कुमार व दयाराम, कमिश्नरेट जयपुर के ख्यालीराम, राकेश, मुकेश कुमार, रामनिवास, हंसराज, अभय कुमार सिंह, कमलेश कुमार व राजेश कुमार, हनुमानगढ़ के राकेश कुमार, कोटा शहर के राकेश कुमार मीणा तथा धौलपुर के विजय सिंह को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम