Bhilwara News । भीलवाड़ा-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर माण्डल थाना पुलिस ने केबंदी के दौरान एक लक्जरी कार से भारी संख्या में हथियार और कारतूस बरामद कर हथियार सप्लाई करने वाली अन्तरराज्यीय गैंगस्टर गिरोह के 4 सदस्यो को गिरफ्तार कर लिया है । इस गिरोह के मुखिया सहित सदस्यो के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न थानो मे अपराधी प्रकरण दर्ज है । पुलिस इस गिरोह से पूछताछ कर कि जिनसे कई परते खुलने की संभावनाएं है । यह गिरोह मध्य प्रदेश से हथियार लेकर हरियाणा जा रहा था । हथियार तस्करी का यह गोरखधंधा जोधपुर की सैंट्रल जेल से व्हाटस एप के जरिए चल रहा था ।
एस पी प्रीती चन्द्रा ने मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया आज तडके एसओजी से सूचना भिली की हथियार तस्कर गिरोह मध्य प्रदेश से हथियार लेकर आ रहा है इस पर की गई नाकेबंदी के दौरान भीलवाड़ा-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर माण्डल थाना प्रभारी राजेन्द्र गोदार ने लक्जरी कार एचआर 27-ई -5105 को रोका उसमे सवार युवक हथियार बताते हुए
पुलिस जाप्ते को कुचलने की कोशिश कर नाकेबंदी तोड भागने लगे लेकिन सिपाही महेन्द्र ने फुर्ती दिखाते हुए उनकी कार के आगे एक कार आडे लगा दी और पीछे से गोदारा के नेतृत्व में हथियारबंद पुलिस ने उन्हे घेर लिया कार की तलाशी ली तो कार मे 20 ऑटोमेटीक 20 पिस्टल तथा 37 मैग्जीन कारतूस थे । एस पी प्रीति ने बताया की कार में सवार 4 युवको को गिरफ्तार कर कार व हथियार जब्त कर लिए । एस पी प्रिती ने बताया की गिरोह के मुखिया के खिलाफ हरियाणा व पंजाब मे कई अपराधिक मामले दर्ज है और पुलिस को उसकी तलाश है । एस पी प्रीति ने बताया की गिरोह से गहन पूछताछ जारी है ।और हरियाणा पुलिस को सूचना दे दी है । यह हथियार मध्य प्रदेशके इन्दौर से खरीदकर लेकर आ रहे थे
जोधपुर सैंट्रल जेल से चल रहा था हथियार तस्करी का धंधा
एस. पी प्रीती चन्द्रा ने बताया की पकडे गए 4 युवक जोधपुर के लॉरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य है और जोधपुर सैंट्रल जेल मे हत्या के मामले मे बंद गिरोह का सदस्य शुभम बेगाना ने एंड्रोयड मोबाइल से व्हाटस एप के जरिय राजेन्द्र सिह उर्फ जोखर से संवाद कर रहा था और बता रहा था इंदौर मे किस जगह से हथियार खरीद कर हरियाणा मे पहुंचाएं ।
एसओजी व एटीएस करेगी पूछताछ
इस गिरोह से पूछताछ के दिए एसओजी व एटीएस की टीमे भीलवाड़ा आ रही है जो इस खिरोह से पूछताछ करेगी
गिरोह के सदस्य
1- राजेन्द्र उर्फ जोकर पुत्र दलबीर सिह कुम्हार(23) निवासी, मुगलपुरा थाना उखलाना जिला हिसार, हरियाणा ( गिरोह का मुखिया)
2- विक्रम सिह पुत्र सुखदेव सिह शरमा(19) निवासी कैप्टन मार्ग, थाना चांद का बाग पानीपत , हरियाणा
3- मोनू पुत्र रामचन्द्र बाजीगर(24(, निवासी , राजूवाला थाना रोहना जिला फतेहबाद, हरियाणा
4- प्रवेश पुत्र गुलाब सिह चभार (23) , निवासी , उखलाना जिला हिसेर, हरियाणा
टीम मे कौन-कौन
राजेन्द्र गोदार सीआई, महेन्द्र कुमार, सोराज, गिरीराज, सुनील, स्तयवीर, नरेश और धारूराम सभी सिपाही