Bhilwara news । शहर मे कोरोना वायरस संक्रमण अब कम्यूनिटी स्प्रेड की और अग्रसर हो रहा है । शहर मे अभी आई रिपोर्ट मे पिता-पुत्र सहित 5 पाॅजिटिव आए है। सभी पाॅजिटिव आए पूर्व मे पाॅजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है। अब आकंडा 440 पहुंच गया ।
आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे अभी आई रिपोर्ट मे शहरी क्षेत्र की संजय कालोनी से पिता-पुत्र है इन्हे लक्षण बोने पर जांच कराई जो पाॅजिटिव आई है ।
इसी तरह ज्योति कालोनी का युवक अपने पाॅजिटिव पिता के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ तो पुलिस लाइन मे रहने वाला युवक दूकान मालिक जो पाॅजिटिव आए थे के संपर्क में आने पर पाॅजिटिव हुआ और आजाद नगर का युवक भी पाॅजिटिव पिता के संपर्क में आने पर पाॅजिटिव हुआ ।