Todaraisingh News। टोडारायसिंह उपखंड में दाबड़दुम्बा गांव के बीज गोदाम के पास केकड़ी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसका पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
थाना अधिकारी नरेश कुमार शर्मा ने मृतक के पुत्र नारायण की ओर से दी गई रिपोर्ट के अनुसार बताया कि उसके पिता बन्ना लाल मीणा किसी निजी कार्य से दाबड़दुंबा गए थे वहां टोडारायसिंह की ओर से बीज गोदाम की ओर जाने के दौरान केकड़ी से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी,जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना के बाद पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोडारायसिंह की मोर्चरी में रखवाया जिसका आज सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।