Bhilwara News। वेदांता लिमिटेड Vedanta Limited की सहायक ज़ि़ंक व चांदी खनन ईकाई हिन्दुस्तान ज़िंक Hindustan Zinc ने इससे वरिष्ठ पार्टनर अंजनी के अग्रवाल और हिन्दुस्तान ज़िंक के पूर्व सीईओ अखिलेश जोशी को आगामी 1 अगस्त से कंपनी बोर्ड में निदेशक के रूप में शामिल किया है।
अपनी नियुक्ति पर अंजनी अग्रवाल ने बताया कि ’’निजीकरण के बाद हिन्दुस्तान ज़िंक ने अपनी पहचान एक सफलतम मूल्य सृजन कंपनी के रूप में बनायी है। निदेशक बोर्ड और प्रबंधन टीम के साथ काम करने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं। यहां युवा और प्रतिभाशाली लोग है जो कंपनी के सतत् विकास और समस्त अंशधारको के लाभ के लिए कार्यशील है।
निदेशक अखिलेश जोशी ने सांझा किया कि ’’हिन्दुस्तान ज़िंक, अपनी सर्वोत्तम विरासत, उत्कृष्ट तकनीक और नवाचार के लिए सैदव अग्र्रणी रहा है।
पिछले वर्ष जून 2019 में ईवाय से सेवानिवृत्त हुए अंजनी अग्रवाल, 40 वर्षो के व्यवसायिक अनुभव प्राप्त और 26 वर्ष से ग्लोबल कंसल्टिंग फर्म ईवाय में पार्टनर के रूप में स्थानापन्न रहे है। केन्द्र सरकार और नीति आयोग के साथ कई नीतिगत मामलों पर कार्य करने वाले अग्रवाल इंडियन स्कूल आफ बिज़नेस और एसडीए बोक्काॅनी में अतिथि शिक्षक के रूप में भी सेवाएं दे चुके है।
हिन्दुस्तान जिंक में सन् 1976 से अपने केरिअर की शुरूआत करने वाले अखिलेश जोशी प्रथम श्रेणी के कुशल खनन प्रबंधक है। जोशी सन् 2008 से 2012 तक हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य प्रचालन अधिकारी एवं पूर्ण कालिक निदेशक के पद पर आसिन रहे। 2012 से 2015 तक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक के रूप में कार्य किया।
वर्ष 2015-16 में वेदांता ग्लोबल जिं़क बिजनेस के अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दी। भारत सरकार द्वारा 2006 में खनन प्रौद्योगिकी में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय खनिज पुरस्कार से अखिलेश जोशी को सम्मानित किया गया वहीं 2013 में एक और बडे सम्मान बिज़नेस टुडे बैस्ट सीईओ अवार्ड -कोर सेक्टर से विभूषित किया गया।