Bhilwara News। कोरोना का ताडंव सार चढकर बोल रहा है आज सवेरे- सवेरे आई रिपोर्ट मे हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड क॔पनी Hindustan Zinc Limited Company मे फिर निकले 3 और पाॅजिटिव । कल ही हमने लिखा था की कहीं जिक से न हो जाए गुलाबपुरा मे कोरोना विस्फोट । अब थक जिंक के 11 कार्मिक आ चुके है पाॅजिटिव ।
आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे हिन्दुस्तान जिंक मे आज राम मंदिर के पास गुलाबपुरा तथा हुरडा मे रहने और जिं मे कार्यरत 3 कार्मिक के सैंपल रिपोर्ट पोजिटिव आई है ।
विदित है की 17 जुलाई को जिंक फे पहला पाॅजिटिव आथा था इसीए बाद जिंक के एसीसी कंपनी जॉब कॉन्ट्रैक्ट कंपनी है उसके सारे वर्कर्स कि कल रेंडम सेंपलिंग कर सैंपल लिए थे जिनकी रिपोर्टें आ रही है ।
इसके अलावा हुरडा की एक महिला है जिसका पति पूर्व मे पाॅजिटिव आथा हुआ है और वह उनके संपर्क में आने पाॅजिटिव हुई । भीलवाड़ा मे कोरोना पोजिटिव रोगियो की संख्या बढकर 435 हो गई है