Jaipur news । कोरोना वायरस का ताडंव अब चरम सीमा पर अग्रसर है । कोरोना ने अब घरो फे लेकर सत्ता और प्रशासनिक गलियारो तक दस्तक दे दी है । मीणा समाज के सर्व मान्य नेते बाबा तेज तर्रार रिज्यसभा सासंद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ओर उनके निजी स्टाफ के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए है इसके बाद मीणा को इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल भर्ती करवाया गया है
डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी तबीयत कुछ खराब महसूस होने पर कोरोना टेस्ट करवाया था ओर अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जै पाॅजिटिव निकली साथ ही उनके दो गाॅड भी कोरोना पाॅजिटिव रिपोोर्ट आई है ।
मेरी तबियत पिछले कई दिनो से खराब थी व आज मेरी व निजी स्टाफ की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । अभी महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर में भर्ती हूं । मेरा आग्रह है कि पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में जो भी आया है वो अपनी सेहत का ख्याल रखे।आप सब की दुआओ से जल्द ही स्वस्थ हो जाऊंगा ।
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) July 23, 2020
डाॅ मीणा महात्मा गांधी अस्पताल में ईलाज करवा रहे हैं इसकी जानकारी भी खुद उन्होंने ट्विटर के जरिए दी है किरोड़ी लाल मीणा ने टिवीटर पर लिखा है कि मेरे से पिछले 10 दिनो के दौरान संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति भी रखे अपनी सेहत का ध्यान वह कराए कोरोना टेस्ट, जल्द ही सब की दुआओं से स्वस्थ होकर लौटूंगा ।
भीलवाड़ा विधायक मीणा सहित यह भाजपा नेता मिले थे
विदित है की राजस्थान में जारी सियासी संग्राम के बीच किरोड़ी लाल मीणा ने जंहा सचिन पायलट के समर्थन में अपना बयान दिया था वही बीते कुछ दिनों में कई बड़े नेताओं से भी उनकी मुलाकात हुई थी वह राजस्थान के सियासी संग्राम के बीच बीजेपी नेताओं की गुपचुप बैठको का दौर भी जारी था ऐसे में अब कई बड़े नेताओं को भी कराना होगा ।
अपना कोरोना टेस्ट माना जा रहा है कि किरोड़ी लाल मीणा से पिछले दिनों कुछ नेताओं ने की थी गुपचुप मंत्रणा ऐसे में अब जब कि मीणा आ चुके हैं कोरोना पॉजिटिव तो मीणा के कॉन्टेक्ट पर्सन भी करवा लें अपना कोरोना टेस्ट 2 दिन पहले विधायक गोपीचंद मीणा ने की थी किरोडी लाल मीणा से मुलाकात वही 5 दिन पूर्व राजेंद्र राठौड़ और हनुमान बेनीवाल भी मिले थे मीणा से ओर सतीश पूनिया और किरोड़ी लाल मीणा की मुलाकात की भी हो रही है ।
चर्चा,जिस तरह से राजस्थान में सियासी संग्राम को लेकर नेताओं के बीच चल रही थी गुपचुप मंत्रणा ओर सियासत के बीच खुद को श्रेष्ठ साबित करने को लड़ाई जारी है ऐसे में मुलाकातो का दौर जारी था पर अब चेहरों पर चिंता की लकीरें है ।