भीलवाड़ा से जाएगी अयोध्या राम मंदिर निर्माण मे सोने-चांदी की ईंटे

liyaquat Ali
3 Min Read

Bhilwara news ।  देश के बहुचर्चित अयोध्या स्थित राम लला मंदिर के आगामी 5 अगस्त से निर्माण को लेकर वस्त्र नगरी भीलवाड़ा से सोने-चांदी की ईंटे और नो रत्न जाऐंगे जिनकी आज विधि- विधान से संतगणो के सानिध्य मे पूजा-अर्चना की गई ।

भीलवाड़ा में अखंड ब्रम्हांड नायक श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भव्य दिव्य है निर्माण हेतु देश भर से सभी प्रमुख मठ मंदिर और स्थानों से रज और जल पूजित कर के अयोध्या जी जाएगा इस हेतु हरी सेवा धाम मैं पूज्य संतों के सानिध्य में नवरत्नों से युक्त रज और जल का पूजन हुआ हरी सेवा धाम सनातन मंदिर में पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के सानिध्य में विद्वान पंडितों के द्वारा पूजन संपन्न हुआ भीलवाड़ा के धर्म प्रेमी जनता और भक्तों द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए *सोने और चांदी* की ईंटे भी पूजा की गई पवित्र रज में हीरा, मोती, मूंगा ,नीलम, माणक, लहसुनिया ,पन्ना, गोमेद, पुखराज ,सहित नो रत्नों की भी पूजा की गई पूजन कार्यक्रम में तांबे के कलशो में पवित्र रज और जल भरकर अयोध्या जी भेजा जाएगा ।

इस अवसर पर महंत बनवारी शरण जी काठियाबाबा संत माया राम जी, संत गोविंद जी, राजारामजी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर संघचालक चांदमल सोमानी, विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत के कार्याध्यक्ष सुरेश गोयल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सेवा प्रमुख रविंद्र कुमार जाजू, वनवासी कल्याण आश्रम के राम प्रकाश अग्रवाल, श्री राधा सर्वेश्वर मंदिर के उपाध्यक्ष उमाशंकर जी शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत पदाधिकारी ओमप्रकाश बुलिया, विश्व हिंदू परिषद प्रांत के सामाजिक समरसता प्रमुख बद्री लाल सोमानी, दुर्गा वाहिनी की विभाग संयोजिका सीमा पारीक , विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष राम प्रकाश बहेड़िया, स्वदेशी जागरण मंच के महेश नवहाल , विश्व हिंदू परिषद सत्संग प्रमुख बाबूलाल सेन, विश्व हिंदू परिषद नगर उपाध्यक्ष श्यामलाल ओझा ,विश्व हिंदू परिषद के गणेश प्रजापत, आसींद जिला प्रचारक सुरेंद्र सिंह ,वह जिला मंत्री विजय ओझा सहित कई रामभक्त उपस्थित थे।

अमेरिकी नागरिको ने भी किया पूजन

आज के पूजन कार्यक्रम में लोकडाउन से भारत मे रुके अमेरिका वासी नारायण लक्ष्मी खटवानी ओर स्पेन वासी श्रीमती ईश्वरी टेक चंदानी ओर उनका सुपत्र रामटेक चंदानी ने भी पूजन किया

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770