Bhilwara news । जिले की सरकार कलेट्रेट जहां से शहर और जिले मे सारी सरकारी योजनाओ का संचालन और बजट आवंटन होता है ।हर घर मे शौचालय और स्वच्छ भारत की बाते, पोस्टरो से प्रचार प्रसार हो रहे है बडा बजट है लेकिन विडबंना देखिए की कलेट्रेट परिसर मे ही तहसील और एसडीएम ऑफिस मे कार्यरत महिला कार्मिको के लिए मूत्रालय की सुविधा तक नही है ।
इन दोनो कार्योलयो मे कार्यरत महिला कार्मिको को इधर-उधर भटकना पडता है । कहने तो कलेट्रेट मे सब रजिस्ट्रार ऑफिस के समीप सुलभ काॅम्पलेक्स तो बनवा दिया गया है लेकिन उस पर ताला लगा रखा है और वह बंद पडा है ।सबसे बडी आश्चर्य की बात तो यह है की सब आला अधिकारी कलेक्ट्रेट मे बैठते है लेकिन इस और कोई ध्यान तक नही देता । कई बार महिला कार्मिको ने अपनी पीडा भी बताई लेकिन आज तक समाधान नही हुआ ।