सिरियारी। पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के गेट पर बैठा एक यात्री को झपकी आने से मारवाड़ जंक्शन के निकट रानीखेत एक्सप्रेस से गिरकर घायल हो गया अन्य यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रुकवाया तथा घायल को अस्पताल पहुंचाया जीआरपी हेड कांस्टेबल देवाराम देवासी ने बताया कि बेलोरिया (कलकता) निवासी देव उम्र 30 वर्ष पुत्र समंदर कुमार मुखर्जी रानीखेत एक्सप्रेस से पाली से जयपुर जा रहा था वह ट्रेन के कोच के गेट के पास ही बैठा था झपकी आने से वह मारवाड़ जंक्शन के निकट गिर गया यह देख साथी यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रुकवाया लेकिन तब तक ट्रेन आगे जा चुकी थी गार्ड ने घायल को ढूंढने के लिए ट्रेन को रिवर्स लिया तथा स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने घायल को मारवाड़ जंक्शन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
रानीखेत एक्सप्रेस से गिरकर घायल

Editor - Dainik Reporters
http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment