Bhilwara news / ( सुरेश चन्द्र मेघवंशी) करेड़ा थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका का दुष्कर्म करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मंगलवार को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मुंह पर मास्क लगाकर करेड़ा उपखंड अधिकारी को समस्त हिंदू संगठन एवं रायका समाज द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ।
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि करेड़ा थाना क्षेत्र के बरावलो का खेड़ा निवासी मिठू खां पिता गफूर खां मुसलमान , वह नशिर पुत्र रमजान मुसलमान दोनों आरोपियों ने 13 जुलाई को नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिए एवं वीडियो वायरल करने की धमकी देने के चलते नाबालिग बालिका ने आत्महत्या का भी प्रयास किया था , परिजनों ने करेड़ा थाना क्षेत्र में आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था ।
घटना के कई दिनों बाद भी करेड़ा थाना पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने के चलते आरोपियों के हौसले बुलंद हैं , एवं आरोपी पीड़ित परिजनों को लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं , जिसके कारण पीड़ित परिजन खोफ में जीने को मजबूर हैं ।
वही हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तार नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है ,
इस मौके पर हिंदू युवा सेना के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक जायसवाल ,जगदीश गुर्जर ,शंभू रेबारी ,भेरू लाल गुर्जर ,सुरेश रेबारी, जगदीश गुर्जर रमेश गुर्जर सुरेश गुर्जर धन्नालाल ,मुकेश कुमार ,राजेश कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे ।