Bhilwara News । अनलाॅकडाउन के दौरान दी गई छूट के बाद अब भीलवाड़ा मे कोरोना वायरस संक्रमण कम्यूनिटी स्प्रेड की और बढ गया है ।पहली बार भीलवाड़ा मे एक दिन मे।एक साथ 51 कोरोना पाॅजिटिव रोगी आए है । एक साथ इतनी बडी संख्या मे पाॅजिटिव रोगी आने से हडंकप मच गया है । अब भीलवाड़ा मे कोरोना पोजिटिव रोगियो की संख्या बढकर 411 पहुंच गई है ।
पिछले एक सप्ताह से जिस तेजी से पाॅजिटिव रोगियो की संख्या मेंइजाफा हुआ है उससे लगथा है की।यह आकंडा इस माह थक 500 पहुंच जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी ।
आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया की अभी दोपहर बाद आई रिपोर्टों मे 33 पाॅजिटिव आए है इससे पूर्व सवेरे 18 पाॅजिटिव आए थेआज कुल मिलाकर एक साथ 51 पाॅजिटिव ।आ चुके है।
कंहा-कहां पाॅजिटिव आए
कल्याणपुरा के कादीसहना, शाहपुरा
उम्मेदसागर रोड शाहपुरा
मिन्डोलिरा शाहपुरा
मनोहरपुरा जहाजपुर
सिचांई विभागकेसामने शाहपुरा
हमालो का मौहल्ला,शाहपुरा
तहनाल , शाहपुरा
नया बाजार शाहपुरा
बीलिया खुर्द भीलवाड़ा
विवेकाननंद नगर भीलवाड़ा
चपरासी कोलोनी भीलवाड़ा
चपरासी कोलोनी भीलवाड़ा
बाल विलास माण्डल
बी-122 आजाद नगर भीलवाड़ा
पापडिया माण्डल
पापडिया माण्डल
देवरिया रायपुर
जैगरास नहरी रायपुर
कोट रायपुर
राममंदिर गुलाबपुरा
भदादा बाग गुलाबपुरा
बापूनगर भीलवाड़ा
आसींद के 2
हुरडा गुलाबपुरा 5
शाहपुरा 2
माण्डल 1
सहाडा 1