Jaipur News । राजस्थान मे चल रही सियासी महाभारत को लेकर आज कांग्रेस के विधायक हेमाराम चौधरी और गहलोत सरकार से बर्खास्त किए गए पूर्व केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बरसते हुए गहलोत को बाज आने की चेतावनी देते हुए लोकतंत्र का गला घोंटने वाला बताया ।
विधायक हेमाराम चौधरी ने कहा की जब राजस्थान मे कांग्रेस नामोनिशान मिट गया था तब सचिन पायवट ने परसराम मदरेणा और डाॅ सी पो जोशी के साथ दिन रात मेहनत करके राजस्थान मे कांग्रेस को वापस जीवित किया और सत्ता तक लाए लेकिन जब सचिन पायलट के मुख्यमंत्री बनने की बारी आई तो अशोक गहलोत ने चालाकियां कर चाले चलते हुए सचान को दरकिनार कर मुख्यमंत्री बन गए और उसके बाद से जब से प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनी है तब से सचिन पायलट को साइड कर रखा है जबकी सबसे अच्छी परफोमेंस मंत्री के रूप मे सचिन पायलट की रही है ।
चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कडे शब्दो मे चेतावनी दी की वह अपनी चालो से बाज आए । इसी तरह विश्वेन्द्र सिंह ने कहा की हमने सरकार गिराने की कोई कोशिश नही की हमने केवल सच्चाई बताई और नेतृत्व परिवर्तन की मांग की । सिह ने कहा की कल थक मे इनका पूर्व केबिनेट मंत्री था और राथो रात खेल कर जिस तरह एसओजी का निटिस और कार्यवाही की जा रही है वह गहलोत सरकार लोकतंत्र का गला घोटने वाला काम कर रही है । विश्वेन्द्र सिंह और हेमाराम चौधरी ने कहा की गहलोत द्वारा जो अखबालो और टीवी चैनलो मे बयानबाजी की जा रही है वह सब बेबुनियाद है ।