Bharatpur news / राजेन्द्र शर्मा जती। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कप्तान सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 2156 कोरोना संक्रमित रोगी मिले है। जिले में शनिवार की देर रात को 26 एवं रविवार की सायं तक 40 नये कोविड-19 संक्रमित रोगी मिले। अब तक 1909 संक्रमित रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
शनिवार की रात को सिंह की कोठी के पास 2, सहयोग नगर में 1, भरतपुर सिटी में 5, डीग में 2, कुम्हेर में 5, बयाना में 3, कामां में 6, भुसावर में 1 एवं मथुरा निवासी 1 कोरोना संक्रमित पाये गये।
इसी प्रकार रविवार की सायं तक भरतपुर शहर के जवाहर नगर में 1, कोतवाली के पास 6, अनाह गेट के पास 2, इन्द्रा नगर में 1, पुष्पवाटिका काॅलोनी में 1, गांधी नगर में 1, एसपी आॅफिस के पास 1, पीएनबी यूआईटी 4, भरतपुर शहर में 6, नदबई में 5, डीग में 3, नगर में 1, सेवर में 1, बयाना में 4, कुम्हेर में 1 एवं वैर-भुसावर में 2 कोरोना संक्रमित पाये गये।
————-