Bhilwara news। भीलवाड़ा जिले सहित शहरी क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर तेजी से बढ रहा है इस पर अःकुश नही लगा तो शहर मे स्थिती भयावह हो सकती है ।।आज एक सरकारी स्कूल की प्रिंसीपल सहित कुल 7 और पाॅजिटिव आए है । अब भीलवाड़ा मे कोरोना पोजिटिव रोगियो की संख्या बढकर 350 पहुंच गई है ।
आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया की सहाडा गंगापुर मे दो दिन पूर्व चावण्डिया सरकारी स्कूल की प्रिंसीपल जो पाॅजिटिव आई थी उसी के संपर्क में रहने विली सहाडा गंगापुर के उम्मेदपुरा स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल को प्रिंसीपल है वह भी पाॅजिटिव आई है ।।
वही सहाडा के ही गोवलिया की एक बच्ची जो महाराष्ट्र से आई वह जांच मे पोजिटिव निकली । डाॅ चावला ने बताया की शहर मे बापू नगर मे रहने वृद् पूर्व मे पाॅजिटिव के संपर्क से यह भी पाॅजिटिव आया वही सी 276 आर के कालोनी मे रहने वाला छात्र जो कोंचिग मे पाॅजिटिव आयाषथा उसके किरायेदार है इनमे एक बच्ची भी है जो संपर्क मे आने से पाॅजिटिव आ गए। जबकी शिव नगर मे रहने वाला युवक को दस्त और बुखार होने से लिए सैंपल मे यह भी पाॅजिटिव आया तथा ए-311 आजाद नगर मे रहने वाले वृद्ध पूर्व मे आए पाॅजिटिव का रिश्तेदार है ।