Jaipur news/ हरियाणा/ राजस्थान सरकार मे चले लहे सियासी घमासान के लिए आज का दिन काफी रौचक भरा रहा । ऑडियो वायरल होने के बाद एसओजी की टीम पूछताछ के लिए हरियाणा मानेसर आईटीसी होटल पहुंची लेकिन टीम को होटल मे झुसने नसी दिया गया तो वही दूसरी और सचिन पायलट की याचिका पर हाईकोर्ट ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर 21 जुलाई तक रोक लगा दी है ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी द्वारा आज वायरल ऑडियो की जांच व पूछताछ के लिए एसओजी की एक टीम हरियाणा स्थित मानेसर आईटीसी हीटल पहुंची लेकिन एसओजी की टीम को घंटो तक होटल मे घुसने नही दिया गया । दूसरी और विस अध्यक्ष डाॅ सी पी जोशी के नोटिस के खिलाफ सचिन पायलट द्वारा हाईकोर्ट मे दायर याचिका पर सचिन पायवट की और से सुप्रसिद्ध वकील हरीश साल्वे और मुकौल रोहतगी ने पक्ष रखा ।।रोहतगी ऑए चहा की नोटिस जारी कर विधायको को टरेशान किया जा रहा है और विधायकों व सचिन ने कोई विद्रोह नही किया विधायको ने पार्टी के अंदर की आवाज उठाई है उन्हे अयोग्य नही किया जा सकता ।
वही हरीश साल्वे ने कहा की वि स अध्यक्ष डाॅ सी पी जोशी पक्षपात कर रहे है ऊनकी मंशा ठीक नही है ।। जबकी स्पीकर की और से अभिषेक मनु सिंघवी नै पक्ष।रखा ।। दोनो पक्षो को सूनने के बाद कोर्ट ने स्पीकर के आदेश पर मगंलवार 21 जुलाई तक रोक लगाते हुए सोमवार को फिर सुनवाई के दिए कहा ।