Bhilwara news ।
जिले सहित शहर मे कोरोना पोजिटिव रोगियो के आने का सिलसिला जारी है । आज शहर मे दो महिलाओं सहित 4 और कोरोना पोजिटिवआए है इनमे एक महिला शादी से लौटी है । आरआरटीप्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया की शहर के आजादनगरमे रहने वाले एक युवक को खांसी जुखाम तथा मान सरोवर झील के समीप रहने वाली एक महिला पहले पंष्कर शादी से लौटी फिर भीलवाड़ामे एक शादी मे शामिल हुई उसके बाद उसे लक्षण होने पर तथा एक पुरूष शास्त्री नगर और एक वृद्धा माणिक्य नगर सेहै इन सबको खांसी जुखाम होने से चैक कराने के दौरान लिए सैंपल की अभी आई रिपोर्ट मे यह सभी पाॅजिटिव आए है ।