Jaipur news । पर्यावरण संरक्षण तथा जयपुर को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से प्रियदर्शनी सोलर मिशन एंड वाटर सेविंग संस्था की ओर से रविवार 12 जुलाई से वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया।
संस्था की अध्यक्ष शशि गुप्ता ने बताया कि संस्था की ओर से मानसून सीजन में अलग-अलग स्थानों पर वृक्षारोपण किया जाएगा और संस्था ने लक्ष्य तय किया है कि इस दौरान संस्था की ओर से 500 से ज्यादा पेड़ अलग-अलग स्थानों पर लगाए जाए ।
इसकी शुरुआत रविवार को विद्याधर नगर ,सेक्टर नंबर 2 स्थित सामुदायिक केंद्र से की गई है । शुरुआत में संस्था अध्यक्ष शशि गुप्ता के के नेतृत्व में महिलाओं में 21 पेड़ लगाकर अभियान की शुरुआत की है यह अभियान लगातार दो महीने तक जारी रहेगा।