Jahazpur news (आज़ाद नेब) पंडेर थाना क्षेत्र के जामोली ग्राम पंचायत के बदनपुरा ग्राम में एक युवक ने अपनी जमीन पाने के लिए विगत रात्रि को कुएं में कूदने की झूठी कहानी रच दी जिससे रात भर पुलिस की परेड हो गई।
पंडेर थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार रात्रि 9:00 बजे के लगभग ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि बदनपुरा निवासी मांगीलाल कहार पिता कालू कहार उम्र 25 वर्ष रात्रि को अपने घर से बाल्टी लेकर अपने कुए पर गया था काफी देर तक वापस घर नहीं लौटने पर परिवार वालों ने ढूंढा मगर कहीं पता नहीं चला तो कुएं में गिरने की आशंका हुई तो पंडेर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर जामोली सरपंच देवराज गुर्जर एवं ओबीसी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश जाट भी मौके पर पहुंचे कुए के अंदर बाल्टी एवं बाहर चपले पड़ी होने से कुएं में कूदने की शंका हुई पुलिस व ग्रामीणों ने रात में दो-तीन घंटे तक कुएं में खंगाला मगर सफलता नहीं मिली।
सुबह युवक दूसरे व्यक्ति के खेत पर सोया मिला सूचना पर सरपंच देवराज गुर्जर ने पंढेर पुलिस को सूचना दी इसके बाद युवक को पंडेर थाने पर लाया गया जहां पर पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि मेरे ऊपर कर्ज है और मेरा पिता कालू लाल वमेरी बहन कांता मुझे मेरी जमीन नहीं दे रही है जिसके चलते मैंने यह किया इसके बाद युवक को परिवार वालों को सुपुर्द किया गया।