Bhilwara news । अजमेर डिस्काम में बढती विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने और छीजत कम करने के लिए प्रबंध निदेशक श्री वीएस भाटी के निर्देशानुसार गुरुवार को भीलवाड़ा वृत्त में सतर्कता जांच का सघन अभियान चलाया गया जिसमें टीए टू एसई सहित ओ-एण्ड-एम, सतर्कता,मीटर,एफआईएस,प्रोजेक्ट, स्टोर आदि सभी शाखाओं के अभियंताओं एवं अधिकारियों द्वारा सतर्कता जांच की गई।
इस अभियान में कुल 433 सतर्कता जांच प्रतिवेदन (वीसीआर) बनाए गए जिसमें से 391 लोग विद्युत चोरी करते हुए पाये गए जिनका राजस्व आकलन 77.45 लाख रुपए का किया गया और 42 जगहों पर लोग विद्युत दुरूपयोग करते पाए गए जिनका राजस्व आकलन 6.87 लाख रूपए का किया गया।
भीलवाड़ा वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री एसके उपाध्याय द्वारा जारी गोपनीय कार्यक्रम अनुसार सभी सतर्कता जांच दल गुरुवार को तड़के ही अपने गन्तव्य को रवाना हो गए और शाम तक इतनी सफलता मिली। उन्होंने बताया कि इस अभियान की सबसे बड़ी उपलब्धि मीटर शाखा की टीम ने मंडपिया स्थित भीलवाड़ा प्रोसेसर्स के 30 किलोवाट के कनेक्शन की सर्विस-लाईन में टेपिंग कर विद्युत चोरी करने का मामला पकड़ा। इसका राजस्व आकलन 16.67 लाख रुपये का किया गया है। इस उद्योग का कनेक्शन मौके पर ही काट दिया गया।
बिजली चोरी में लिप्त पाए गए सभी संबंधित उपभोक्ता व गैर-उपभोक्ताओँ को नोटिस भेजे जा रहे हैं। यदि बिजली चोरी करते पकड़े गए लोग समय पर नोटिस राशि जमा नहीं करा पाए तो उनके विरुद्ध विद्युत चोरी निरोधक थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।