जयपुर। जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके में शनिवार दोपहर को चलती एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगता देख सवार चालक ने कार को सड़क किनारे खड़ी की और बाहर निकल गया। सूचना मिलने पर पुलिस व दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन उससे पहले ही आग से कार पूरी तरह जल गई ।
जानकारी के अनुसार आगजनी वारदात बजाज नगर मोड पर करीब एक बजे के आस-पास हुई थी। जैसे-तैसे कार सवार चालक ने अपनी जान बचाई एवं कार से बाहर निकलने में सफल हो गया।