Bhilwara news। राजस्थान मे सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षको व स्टाफ को अपनी ड्यूटी अनवरत देनी होगी उन्हे कोई राहत नही है जब तक सरकार इस पर कोई निर्णय व आदेश नही दे ।
शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया की जो सोशल मीडिया पर संदेश चल रहा है जिसमें शिक्षको व स्टाफ का भो 31 जुलाई तक घर से काम कराने की बात कही गई है । वह राजस्थान मे लागू नही है ।
इस सबंधं मे जब तक सरकार कोई निर्णय व आदेश नही दे देती है तब तक सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षको व स्टाफ को नियमित निर्धारित समयानुसार स्कूल ड्यूटी पर जाना है नही जाने पर उस शिक्षक, संस्था प्रधान व स्टाफ का अवकाश मानते हुए अवकाश लगा दिया जाएगा ।
विदित है कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चल रहे अनलाॅकडाउन -2 के तहत राजस्थान मे सरकार ने 31 जुलाई तक सरकार व गैर सरकारी स्कूल कालेज बंद रखने तथा सरकारी स्कूलो मे शिक्षको व स्टाफ़ को ड्यूटी करने के आदेश दे रखे है ।
क्या चल रहा है सोशल मीडिया पर संदेश
अब स्टाफ को भी नहीं बुलाया जाएगा स्कूल, कॉलेज MHA ने सभी स्टेट सचिवों को लिखा पत्र कहा- 31 जुलाई तक देश में चल रहा अनलॉक-2 ऐसे में शिक्षक,स्टाफ को घर से करवाया जाए काम स्कूल,कॉलेज,सभी शिक्षण संस्थानों में आदेश रहेंगे जारी