Bhilwara news । राजस्थान सरकार ने आज आईएएस के बाद अभी आईपीएस की भी तबादला सूची जारी करते हुए 66 इईपीएस बदल दिए । अभी जारी तबादला सूची मे भीलवाड़ा एस पी हरेन्द्र महावर को एसीबी जयपुर।तबादला कर दिया उनके स्थान पर भीलवाड़ा मे पहली महिला आईपीएस के रूप मे पुलिस विभाग मे लेडी सिंघम के नाम से जानी जाने वाली प्रीति चंद्रा को जोधपुर से लगाया है ।
प्रीति चंद्रा का संक्षिप्त परिचय
लेडी सिंगम के नाम से मशहूर आईपीएस प्रीति चंद्रा 2008 बेच की अधिकारी है। प्रीति चंद्रा का जन्म सीकर जिले के कुंदन गांव में 1979 में एक साधारण परिवार में हुआ।
इनके आईपीएस बनने की कहानी युवाओं को प्रेरित करने के साथ ही बड़ी दिलचस्प है। उनके पिता रामचंद्र सुंडा सेना में रह चुके हैं। रामचंद्र सुंडा ने बेटी प्रीति के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है कि उसने 2008 में बिना कोचिंग किए ही पहली बार में UPSC परीक्षा पास की। चंद्रा ने पत्रकार से लेकर आईपीएस तक का सफर तय किया है।