Bhilwara news । जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शिव प्रकाश अगले सप्ताह अपना पदभार ग्रहण करेंगे । नवनियुक्त कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को दूरभाष पर बातचीत मे रह जानकारी देते हुए बताया की राजस्थान सरकार कि योजनाओ, जनकल्याणकारी योजनाओं और गाइडलाइन को लागू करना पहली प्राथमिकता होगी तथा जनहित व शहर और जिले के विकास को भी प्राथमिकता दी जाएगी ।
विदित है की निर्वतमान कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट को आयुक्त देवस्थान विभाग उदयपुर मे लगाया गया हैं ।
नवनियुक्त कलेक्टर से एक परिचय
भीलवाडा के 49वे कलेक्टर होंगे एन. शिवप्रसाद मदान, जिले को एक बार फिर 34 वर्षीय युवा कलेक्टर मिला है, राजस्थान कैडर के 2011 कैडर के है आईएसएस एन. शिवप्रसाद मदान मूलत: महाराष्ट्र के हैं, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में बीटेक और फार्म पावर एंड मशीनरी में एमटेक तक शिक्षित, श्रीगंगानगर और बाड़मेर में कलेक्टर, इससे पहले वे आयुक्त नगर निगम जोधपुर, आयुक्त नगर निगम कोटा, सीईओ नगर निगम काेटा,
सीईओ जिला परिषद बारां व एसडीएम झालावाड़ रह चुके हैं