Bhilwara news। कोरोना के खौफ के साये मे आज शहर मुख्यालय पर स्थित महात्मा गाँधी अस्पताल में चिकित्सको की टीम ने एक कोरोना पाॅजिटिव गर्भवती महिला की सफल डिलीवरी कर दिखाई ।
आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट कामॅ को बातचीत मे बताया की जिले के रायपुर-सहाडा उपखंड के झूमपुरा गांव की एक गर्भवती महिला (30) करीब एक डेढ माह पहले गुजरात से आई थी।
इसके बाद इसके परिवार मे एक पाॅजिटिव आने के बाद इसकी भी तीन दिन पहले ही सैंपल लेकर की जांच मे इसकी रिपोर्ट आने पर यह भी पाॅजिटिव निकली प्रसव समय नजदीक होने से इसे तत्काल भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल मे भर्ती किया गया जहां आज चिकित्सको की टीम ने जी-जान लगा बेहतरीन तरीके से इस महिला का सिजीयरन करके सफल डिलीवरी कर दी अभी जच्चा और बच्चा दोनो स्वस्थ है ।भीलवाड़ा में कोरोना पाॅजिटिवगर्भवती महिला की यह पहला प्रसव था जिसे चिकित्सको ने इस खतरे मे सफलता पाई ।