Uniara News (संदीप गुप्ता) । नेहरू युवा केंद्र टोंक युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के जिला युवा समन्वयक हितेश कुमार के निर्देशानुसार आज नेहरू युवा केंद्र टोंक कार्यालय पर सभी एनवाईवी को जिला युवा समन्वयक हितेश कुमार व अकाउंटेंट महेश कुमार जैमिनी ने चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार की शपथ दिलाई वह उनको बताया कि केंद्र सरकार द्वारा फिलहाल में 59 चाइनीज़ एप्स पर बैन कर दिया है तो हमारा भी दायित्व बनता है कि हम भी चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करें वह स्वदेशी वस्तुओं को ही उपयोग में ले गलवान घाटी में शहीद हुए शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखते हुए यह शपथ का कार्यक्रम रखा गया ।
इस कार्यक्रम में जिला युवा समन्वयक हितेश कुमार लेखाकार महेश कुमार जैमिनी सामाजिक कार्यकर्ता पवन कुमार शर्मा सत्यनारायण मिश्रा उनियारा ब्लॉक एनवाईसी हरी प्रसाद सेन महावीर सेन निवाई ब्लॉक एनवाईसी रंग लाल मीणा देवली एनवाईवी जितेंद्र बेरवा दीपक मीणा टोंक से भागचंद बुरी मधु चौधरी प्रीति महावर टोडा से जगदीश दरोगा व राकेश सैनी मालपुरा ब्लॉक से पुष्पेंद्र तिवारी नरेंद्र वर्मा मौजूद रहे!