Jahazpur news(आज़ाद नेब) क्षेत्र में लगातार पाचवीं मर्तबा आया टिड्डी दल तीन अलग अलग भागों में बटने से किसानों एवं कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के लिए एक बार फिर मुसीबत बन बेठा है।
सहायक कृषि अधिकारी भगवत सिंह ने बताया कि अजमेर जिले के सावर से क्षेत्र में प्रवेश कर चुका टिड्डी दल तीन भागों में विभाजित हो चुका है। क्षेत्र के ग्राम गाड़ोली मे तकरीबन दो किलोमीटर लम्बा टिड्डी दल आया है। वहीं रोपा ग्राम, जहाजपुर नगर से गुजरा है। जिनपे विभाग के नुमाइंदे नजरें बनाए हुए हैं।
सिंह ने बताया कि टिड्डियों
के खतरें से निपटने के लिए पूर्व में किसानों को जागरूक किया जा चुका है। वैसे कृषि विभाग टिड्डियों से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैदी के साथ किसानों के साथ खड़ा है।