Jaipur News। पूर्व राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी की प्रथम पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्वा से याद कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु मास्क और सेनेटाइजर का वितरण भी किया गया।
ज्योति नगर स्थित कठपुतली नगर विकास समिति के अध्यक्ष एवं राजस्थान कच्ची बस्ती महासंघ के सीनियर वाइस प्रसीडेंट डाॅ ओपी टांक के अनुसार कठपुतली नगर बस्ती में लोगों को मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया। इस दौरान सोषियल डिस्टेंस रखकर लोगों को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया गया।
दिवंगत आत्मा को डाॅ टांक सहित डाॅ आरके सैनी, प्रकाष चन्द सैनी, राजू लाल सैनी, सुरेश कुमार सैनी, कालूराम टांक, बुध प्रकाष सैनी, गजानन्द खींची, हेमराज खींची, भवानी सिंह खटीक, संजय मंडल, टीनू क्रिष्चन, विनोद भाट आदि ने श्रद्वा सुमन अर्पित किए।