Bhilwara News। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरीशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा में परम पूजनीय श्री 108 बाबा हरिराम साहब जी का 73 वां वार्षिक वर्सी उत्सव 22 जून को एवं बाबा गंगाराम साहब जी की 24 वां वार्षिक वर्सी उत्सव 25 जून को मनाया जाएगा। संत मयाराम ने बताया कि महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में आराध्य गुरुओं का वार्षिकोत्सव का शुभारंभ 22 जून सोमवार को होगा।
22 जून सोमवार को परम पूजनीय श्री 108 बाबा हरिराम साहब जी की एकम तिथि के उपलक्ष में हवन सुबह 8:00 बजे से और 10:00 बजे भगवान श्री श्रीचंद्र जी की वाणी का ग्रंथ श्रीचंद्र सिद्धांत सागर का अखंड पाठ साहिब प्रारंभ होगा। सत्संग प्रवचन होंगे। तारीख 23 जून मंगलवार बीज को सुबह 9:00 बजे से नितनेम सत्संग कीर्तन प्रवचन होंगे। सायं 5:30 बजे धर्म ध्वजा झंडा साहिब स्थापना होगी। तत्पश्चात सत्संग कीर्तन आरती होगी।
24 जून बुधवार को सुबह 9:00 बजे नितनेम सत्संग कीर्तन एवं प्रवचन होंगे। श्री रामायण पाठ प्रारंभ होगा। तारीख 25 जून गुरुवार को परम पूजनीय श्री 108 बाबा गंगाराम साहब जी की चौथ पुण्यतिथि के उपलक्ष में सुबह 11:00 बजे अखंड पाठ साहिब का भोग व सत्संग कीर्तन प्रवचन होंगे। सायंकाल में सत्संग कीर्तन प्रवचन होंगे। रात्रि में वर्सी उत्सव का पल्लव अरदास होगी।
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने कहा कि 30 जून तक मंदिर परिसर बंद है। आश्रम में रह रहे संतजन ट्रस्टी पंडित पुजारी स्टाफ मास्क सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ठाकुर जी की सेवा पूजन अर्चन नित्तनेम कर रहे हैं। सभी से मास्क सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर का प्रयोग सहित सरकारी निर्देशों के पालन करने को कहा।
इस वर्ष लंगर आम भंडारा नहीं किया जा रहा है। फेसबुक पर लाइव दर्शन कीर्तन प्रवचन होंगे । उन्होंने सभी से कोरोना महामारी के चलते आश्रम में नहीं आने एवं अपने अपने घरों में ही रहकर हरि संकीर्तन सेवा सिमरन कर जीवन सफल बनाने को कहा।