Bhilwara news। शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में स्थित भदादा मौहल्ले मे बर्तन व्यापारी के घर मे शादी समारोह के बाद दूल्हे सहित एक ही परिवार के 6 जनो के पाॅजिटिव आने के बाद प्रशासन ने उस क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है।
तो वही कल डॉ अमित यादव डॉ परवेज़ डॉ अंकिता दिनेश कुमावत के नेतृत्व मे आरआर टीम ने भदादा मोहल्ले में दौरा किया जिसमें पूरे मोहल्ले वालों से बात की गई और उनके शादी में शामिल होने वालों का पता किया गया और आज तक 125 सैंपल कराए गए।
आज रविवार फिर आर आर टीम प्रभारी डॉ घनश्याम चावला डॉ के नेतृत्व मे विपिन डॉ सुमेर और डॉ मुजाहिद ने भदादा मोहल्ले में जाकर दौरा किया जिसमें पूरे मोहल्ले में कर्फ्यू लगा हुआ है और सेनेटाइजर किया गया।