Bhilwara news। जिले के गुलाबपुरा उपखंड के नगर मे स्थित हिन्दुस्तान जिंक कंपनी के इंजीनियर फांसी का फंदे पर लटक आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर के इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले महेंद्र कुमार सुमन पुत्र कल्याण कुमार सुमन उम्र (40) निवासी खंडोवा कोटा ने अपने किराए के घर पर फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के मुताबिक इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले युवक हिंदुस्तान जिंक की एएसी कंपनी में बतौर इंजीनियर के रूप में कार्य कर रहा था । सूचना पर गुलाबपुरा पुलिस मौके पर पहुची व फंदे से उतरा कर शव को मोर्चरी में रखवाया। गुलाबपुरा पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है ।