Bhilwara news । आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय सचिव मुकेश शर्मा द्वारा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश कुमार प्रदेश महासचिव मनोज शर्मा प्रदेश सचिव शोभा राजावत के नेतृत्व में भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र के करजालिया निवासी युवा एवं सरल स्वभाव के धनी मिलनसार पत्रकार सुरेश चंद्र मेघवंशी को भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया ।
मेघवंशी की जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति के बाद मित्रो एवं साथी पत्रकारों ने दूरभाष पर बधाई संदेश भेजकर शुभकामनाएं दी ।
मेघवंशी ने आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया एवं भीलवाड़ा जिले की कार्यकारिणी एवं तहसील स्तरीय कार्यकारिणी के जल्द ही गठन करने की घोषणा की वही मेघवंशी ने कहा कि भीलवाड़ा जिले के विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों के हितों का विशेष कर ध्यान रखा जाएगा।
वह पत्रकारों हितों के लिए कार्य करने हेतु सदैव आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन आगे रहेगा , एवं जिला स्तर पर पत्रकारों की समस्या का समाधान नहीं होने पर मामलो को प्रदेश एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजकर हर समय पत्रकारों की समस्या का समाधान करने के प्रयास किए जाएंगे ।