Jahazpur news (आज़ाद नेब) । इस माह मे लगातार तीसरी बार क्षेत्र में टिड्डी दल का हमला हुआ है। लेकिन इस बार टिड्डी दल की संख्या काफी जगह बताई जा रही है।
सहायक कृषि अधिकारी भगवत सिंह ने बताया कि जहाजपुर क्षेत्र के तस्वारिया बावड़ी मैं रात को टिड्डी दल पर स्प्रे किया गया था।
अभी है टिड्डी दल जहाजपुर कि और कुच करने वाला है। क्योंकि हवाएं पश्चिम से पूर्व की ओर चल रही है। यह टिड्डी दल पहले आए कि टिड्डी दल से संख्या में बहुत बड़ा है।
कृषि सहायक अधिकारी सिंह ने बताया कि टिड्डी दल के हमले को लेकर किसानों को पूर्व में ही आगाह कर दिया गया था। किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए खेतों पर जाए और वहां पर शोर शराबा कर उन्हें बैठने में दें।