Jahazpur News (आज़ाद नेब)। मीणा समाज छात्रावास जहाजपुर में 20वां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। इसमें 12 जोड़े हमसफ़र बने।
इस वर्ष के मीणा विवाह सम्मेलन हेतु फरवरी, मार्च 2020 में व्यस्क बालक बालिकाओं का विवाह हेतु पंजीयन हो चुका था उनका विवाह प्रशासन को सूचना देकर भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार द्वारा लोकडाउन में जारी निर्देशों के अनुसार,सोसल डिस्टेंस रखते हुए, मास्क लगाकर,वर पक्ष एवं वधु पक्ष के 3-3 सदस्यों के साथ एक स्थान पर विश्राम,तीन जगह अलग-अलग स्थानों पर दिवा लग्न में फेरे करवाये गये।
विवाह सम्मेलन में आशिर्वाद देने के लिए शिवजी राम पूर्व प्रधान, राम कुमार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष,राम प्रसाद, अध्यक्ष मीणा समाज, कालूराम अध्यक्ष मीणा समाज विवाह सम्मेलन, लादू लाल, पूर्व कस्टम एवं अध्यक्ष मत्स्य मंदिर समिति धौड़, किशन लाल मीणा पूर्व अध्यक्ष मीणा समाज, गेगा राम पूर्व चेयरमैन, छोटू लाल पूर्व अध्यक्ष विवाह सम्मेलन, कैप्टन सेवा राम कोषाध्यक्ष, रंग लाल उपाध्यक्ष विवाह सम्मेलन, जगदीश फौजी, प्रेम चन्द, बन्ना लाल, रणजीत, अणदी लाल, शैतान सिंह, रामेश्वर लाल, हरि सिंह जी लक्ष्मी पुरा, रामकरण, जगदीश, कजोड़मल, मोहन लाल सेहलादांता, राजेन्द्र, राम राज, जय लाल बोरानी, भंवर लाल, रामकुमार, ओम प्रकाश, घाटी का बाड़ा, भंवर लाल, घनश्याम, भरथरी लाल पांचा का बाड़ा एवं मीणा समाज के प्रमुख महानुभाव पहुंचे।