Bhilwara news । जिले मे कोरोना पोजिटिव रोगियो का आकंडा दोहरा शतक लगाने की और अग्रसर है । देर रात को एक और युवक पोजिटिव आया है । आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया माण्डलगढ उपखंड के खाचरोल निवासी युवक (35 ) जो पूर्व में टीवी का इलाज ले रहा था ।
14 जून को उल्टी में खून की शिकायत को लेकर एमजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था और 14 जून को ही सैंपल लिया जो देर रात पोजिटिव आया है। पॉजिटिव आने पर कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया इस तरह अब भीलवाड़ा मेकोरोना पोजिटिव रोगियो की संख्या बढकर कुल 193 पहुंच गई है इनमे से 155 ठीक होकर घर लौट चुके है ।