Bhilwara news । बजरी माफियाओ के खिलाफ प्रशासन द्वारा शुरू की की गई कार्यवाही के कार माफियो की मानो कमर टूट गई है तथा पुलिस ने पहली बार धरपकड करते हुए बजरी माफिया गिरफ्तार किया है ।
बडलियास थाना पुलिस ने बनास नदी से बजरी अवैध खनन कर स्टॉक जमा करने के मामले में आकोला निवासी बनवारी लाल भाट,भेरू लाल भाट को गिरफ्तार किया हैं।खनिज विभाग के फोरमेन दिनेश बोहरा ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बनास नदी से 200 टन अवैध बजरी का खनन करने का मामला पुलिस में दर्ज कराया था।