Bhilwara News । एक चिकित्सा अधिकारी ने दो सरकारी वाहनों में एक ही समय पर सरकारी दौरे किए । है न चौंकने वाली बात कि एक व्यक्ति एक समय में दो वाहन में कैसे यात्रा कर सकता है, लेकिन यह कारनामा कर दिखाया है ज़िले के एक बीसीएमओ(सरकारी चिकित्सा अधिकारी) ने और एक ही तारीख मे बना दिए सारे बिलI है न मजे की बात यानी की सरकारी धन को डकारने की कितनी अच्छी योजना बनाई एक चिकित्सका अधिकारी ने
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटडी ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ सुनील सोनी ने इस पद के साथ -साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी प्रभारी डाॅ सोनी ने ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी( बीसीएमओ) तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नाम से बिना कमेटी बनाए , बिना टेंडर किए सरकारी दौरे के लिए एक वाहन किराए पर किया क्रमशः वाहन संख्या संख्या आर जे 51-टीए-230 लिया । यह वाहन उसी वाहन कांट्रेक्टर से लिया जिसका एक वैहन बीसीएमो मे वैहन सं आर छे 06 टीए-2148 पहले ही निर्धारित नियम से किराए पर था और इसी वाहन की आड मे गडबड करते हुए वाहन संख्या 230 लिया ।
कैसे दौरे किए एक समय मे दो वाहनो मे
इन दोनो वाहनो से एक दिन मे एक ही समय पर अलग-अलग जगह दौरा किया और यह दौरा 2/10/2019 से शुरू किए और 25/2/2020 तक दौरे किए । एक समय मे दोनो वाहनो मे डाॅक्टर सोनी ने दौरे किए उदाहरण के तौर पर 2/10/2019 को वाहन संख्या-2148 से सवेरे 9 बजे दौरे के लिए रवाना हुए और सिंहजी का खेडा, देवरिया, गुल्लाका खेडा, जैतपुरा गए और वापसी दोपहर 12.10बजे हुई इसी तारीख को वाहन संख्या-230 से सवेरे 10.33 मिनट पर डाॅ सोनी आमा, बनका खेडा का दौरा कर रहै है और वापसी यात्रा समाप्त शाम 5 09 मिनट पर कर रहे है । यह सिलसिला 25 फरवरी 2020 तक इसी तरह अपनाया गया है ।
एक ही तारीख मे सारे बिल
डाॅ सोनी ने चालाकी अपनाते हुए टेक्सी कांटेक्टर श्री श्याम एटंरप्राइजेज बनवारी लाल पाराशर से वाहन संख्या आरजे 51टीए-230 के बिल वित्तीय वर्ष समाप्ती से 3 दिन पहले 28/3/2020 को एक ही दिनांक मे बिल संख्या क्रमशः 143,144,145 प्रत्येक बिल 12000/ -12000 हजार के रानी 36000/ के बनवा पास कर दिए ।
लेखा शाखा की आपत्ति के बाद भी उठा भुगतान
लेखा शाखा द्वारा वाहन संख्या आरजे -51 टीए-230 के बिल आने पर नोटशीट पर आपत्ति लगाई की इस वाहन को किराए पर लेने के लिए न तो निविदा की गई और न ही निविदा कमेटी बनाई गई और न ही कोटेशन लिया गया । सभी बिल एक ही दिनांक के है जो नियोजित प्रक्रिया को इंगित करता है और न ही वाहन की लाॅग बुग निर्धारित की गई है ऐसी कुछ आपत्तियां लगा बिल भुगतान न करने की सिफारिश की परंतु डाॅ सोनी ने आहरण अधिकार अपने पास होने से बिल पास कर गोलमाल कर दिया ।।
एक वाहन की आड मे दूसरे वाहन का किया फर्जीवाडा
बीसीएमओ मे वाहन कांट्रेक्टर
बनवारी लाल पाराशर का एक वाहन , वाहन संख्या आर जे 06- टीए-2148 नियमित किराए पर लगा है और उसी आड मे डाॅ सोनी ने सीएससी का चार्ज होने से दौरे के नाम पर सरकारी बजट को उठाने के लिए रह सारा भष्ट्राचार का खेल खेला ।
इनकी जुबानी
मेरी जानकाली मे अभी यह मामला नही आया है और अगर ऐसा है तो इसकी पूरी निष्पक्ष जांच कराई जाएगी
डाॅ मुश्ताक खान
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , भीलवाड़ा