Bhilwara News। विश्वरक्त दान दिवस एवं दादा नवाब कायम खां के 601वे यौमे शहादत पर कायमखानी समाज के युवाओं ने किया 61 यूनिट ब्लड डोनेट कर मेवाड़ कायमखानी कौम द्वारा कोरोना वारियर्स के सम्मान में रक्तदान किया जा रहा है । सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
रक्तदान पश्चात कोविड 19 महामारी के नियंत्रण हेतु प्रभावी भीलवाड़ा मॉडल के रचेता एवं प्रणेता, कोरोना वारियर्स कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट, पुलिस अधीक्षक हेमेन्द्र महावर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुश्ताक़ खान, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजन नन्दा एवं महात्मा गांधी चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ अरुण गौड का कायमखानी कौम की ओर से पगड़ी, शाल एवं स्मृति चिन्ह सम्मान स्वरूप भेंट कर अभिनन्दन किया गया।
रक्तदान शिविर में राजस्थान कायमखानी महासभा के जिलाध्यक्ष सांवत खान , युवाध्यक्ष इमरान खान, मोहम्मद खान चित्तौड़गढ़, अख्तर खान, इस्लाम खान, याकूब खान, आरिफ खान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ थे दोपहर बारह बजे तक 61 रक्तदाताओं ने पंजीयन कराते हुए रक्तदान प्रारम्भ किया है। रक्त दान संचालन में दाई हलिमा ग्रुप के मुकीम खान और फारूक कायमखानी असलम कायमखानी इमरान काजी का विशेष योगदान रहा।