Jahazpur news (आज़ाद नेब) । क्षेत्र में अवैध बजरी खनन के साथ-साथ लाइमस्टोन, ग्रेनाइट, सॉपस्टोन, चाइना क्ले, क्वार्ट्ज के अवैध खनन पर भी प्रशासन कार्रवाई करें।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका क्षेत्र में लाला का बाड़ा, पांचा का बाड़ा गांव से सटी पहाड़ी पर बिना लीज के कई वर्षों से खनन माफिया अवैध खनन कर सरकार के राजस्व को हानि पहुंचा रहे हैं कई मर्तबा मीडिया में यह बातें उजागर की बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।
इसी तरह क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर चाइना क्ले, सॉपस्टोन, क्वार्ट्ज का खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। बिना लीज के अवैध खनन कर दूसरी जगह से माल लेकर आ रहे हैं और रवन्ना दूसरी जगह का लगाकर माल को बेचा जा रहा है। जिससें सरकार के राजस्व हानि पहुंच हो रही हैं बावजूद इसके प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है।माफिया राजस्व को हानि पहुंचा कर खनन माफिया फल फूल रहे हैं।
प्रशासन की बजरी माफिया के खिलाफ हो रही कार्रवाई काबिले तारीफ। बजरी की तरह ही क्षेत्र से निकाल रहें अन्य खनिज संपदा को बचाने के लिए अभियान चलाकर अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर कार्रवाई करनी चाहिए।