Uniara News/ पलाई (माजिद मोहम्मद)। ग्राम पंचायत पलाई में उचित मुल्य की दुकानों का उनियारा एसडीएम रजनी मीणा ने औचक निरक्षण किया। एसडीएम के औचक निरक्षण से राशन डीलरों में हडकम्प मच गया। निरक्षण के दौरान एसडीएम रजनी मीणा ने राशन डीलर रामकिशन शर्मा व बीएलओं हरिनारायण वर्मा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और एसडीएम मीणा ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रवासी पात्र व्यक्तियों को निर्देशानुसार गेंहू व साबूत चने का वितरण किया जाए।
यदि फिर भी कोई व्यक्ति वंचित रहता है तो प्रकिया अनुसार उसको गेंहू व साबूत चने का वितरण करें। राशन डीलर दुकान पर सोशल डिस्टेंस रखने व मास्क लगाकर आने वाले पात्र लोगों को ही गैंहू का वितरित करें। राशन डीलर द्वारा दुकान पर असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की शिकायत पर एसडीएम ने तुरन्त अवगत करवाने का राशन डीलर को निर्देश दिया।
ताकि वितरित करते समय किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न ना हो। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रजनी मीणा, राशन डीलर रामकिशन शर्मा, रामफूल मीणा, बीएलओं हरिनारायण वर्मा, रमन यादव, पवनेश जोशी, प्रधान गुर्जर आदि मौजूद थे।